
Hapur News- बिच्छू गैंग पर युवक से चाकू से हमला करने का आरोप
गढ़मुक्तेश्वर, जनपद हापुड़
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बिच्छू गैंग एक बार फिर सुर्खियों में है।
इस बार गांव बदरखा निवासी युवक शोएब ने गैंग के सदस्यों पर चाकू से हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है।
शोएब ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह शनिवार को अपनी मौसी के घर से लौट रहा था। जैसे ही वह स्याना रोड पर पहुंचा, नगर के ही बिच्छू गैंग के कुछ युवकों ने उसे घेर लिया।
शोएब के मुताबिक, आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जब उसने विरोध किया, तो उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
[banner id="981"]