सिंभावली। क्षेत्र के गांव में परचून की दुकान से सामान लेने के लिए गई किशोरी से दुकानदार ने छेड़छाड़ कर दी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी दो बेटियां गांव में स्थित परचून की दुकान पर सामान लेने के लिए गईं। वहां दुकान स्वामी ने मौका पाकर उसकी 12 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान बेटी ने घर जाकर जानकारी देने की बात कहीं तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। छेड़छाड़ की घटना वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने आरोपी को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है।। वहीं, थाने में तहरीर दिए जाने की जानकारी के बाद आरोपी परिवार समेत घर छोड़ कर भाग गया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।