
प्रेमी से निकाह के लिए युवती ने परिजनों को लगाया लाखों का चूना, पुलिस में मामला दर्ज
हापुड़ | बाबूगढ़ | 1 जुलाई 2025
हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने ही परिजनों के साथ विश्वासघात करते हुए घर से लाखों रुपये और आभूषण चुराए और प्रेमी के साथ निकाह के लिए फरार हो गई। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि 26 जून की रात करीब 2:00 बजे उसकी बहन संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई। परिवार ने उसे बहुत ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं चला।
परिजनों का आरोप है कि मुजफ्फरनगर जनपद के गांव ढासरी निवासी नाजिम नामक युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर भगाया। इतना ही नहीं, युवती घर से करीब ₹5 लाख की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण भी साथ ले गई।
झारखंड में छिपे होने का संदेह
परिजनों को मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाजिम झारखंड के खतौली (नई बस्ती, गली नंबर 3, मंदिर के सामने) में युवती के साथ रह रहा है और वहीं दोनों निकाह करना चाहते हैं।
पुलिस में शिकायत, जांच शुरू
पीड़ित पक्ष की शिकायत पर बाबूगढ़ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]