
भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
हापुड़, 21 जून — अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद युवा शक्ति की ओर से शुक्रवार प्रातः 6 बजे एक योग शिविर का आयोजन श्री सनातन धर्म सभा, कोठी गेट, हापुड़ में किया गया। इस आयोजन में युवाओं सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की।
शिविर का संचालन संस्था के योग शाखा संरक्षक राजीव जिंदल द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया और योग से होने वाले मानसिक व शारीरिक लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा,
“योग मन को शांत करता है और शरीर को स्वस्थ बनाए रखता है। यह जीवन में संतुलन और ऊर्जा प्रदान करता है।”
संस्था अध्यक्ष हिमांशु जैन ने कहा कि,
“प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था ने योग शिविर का आयोजन कर नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है।”
कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव मयंक मित्तल ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
योग शिविर में संस्था के अन्य पदाधिकारी, सदस्य और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।