
Hapur News- फर्जी बैंक अधिकारी बनकर भेजा लिंक, युवक के क्रेडिट कार्ड से उड़े ₹85,000
हाफिजपुर, हापुड़ |
जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव बड़ौदा सिहानी निवासी युवक अशरफ साइबर ठगी का शिकार हो गया। एचडीएफसी बैंक की अधिकारी बनकर एक महिला ने अशरफ को व्हाट्सएप कॉल कर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और एक लिंक भेजकर डिटेल भरवा ली। कुछ ही देर में युवक के क्रेडिट कार्ड से ₹85,000 की निकासी कर ली गई।
घटना का पूरा विवरण:
-
दिनांक: 17 जून
-
अशरफ को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया
-
कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम “मीरा” बताया और खुद को एचडीएफसी बैंक अधिकारी बताया
-
महिला ने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का प्रलोभन दिया और एक फर्जी लिंक भेजा
-
लिंक पर क्लिक कर डिटेल भरते ही देर रात तीन से चार बजे के बीच चार ट्रांजेक्शन में ₹85,000 निकाल लिए गए
पुलिस की प्रतिक्रिया:
-
पीड़ित अशरफ ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी
-
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी
-
साइबर सेल को अलर्ट किया गया है
साइबर सुरक्षा के लिए चेतावनी:
-
बैंक कभी भी व्हाट्सएप पर कॉल या लिंक नहीं भेजता
-
किसी भी अनजान लिंक पर व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी कभी न दें
-
ठगी की आशंका होने पर तुरंत www.cybercrime.gov.in या 1930 नंबर पर संपर्क करें
[banner id="981"]