हापुड़ में गर्मी के कारण बढे उल्टी व दस्त के मरीज
हापुड़ में गर्मी के कारण उल्टी व् दस्त एव डायरिया के मरीज बढ़ गए है जिसके कारण हापुड़ के गढ़ रोड स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है तो वही मरीजों को कतार में लग कर उपचार मिला, आपको बता दे की हापुड़ में इन दिनों लोगो को भीषण गर्मी का सामना करना पढ़ रहा है ,ऐसे में लोग बिमार भी पढ़ रहे है,गर्मी के कारण डायरिया उल्टी , दस्त के मरीज हापुड़ के गढ़ रोड स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व दस्तोई रोड स्तिथ जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। हालांकि इस दौरान बुखार के मरीज भी सीएचसी पहुंच रहे है। हापुड़ सीएमओ डा सुनील कुमार त्यागी ने बतया कि अस्पताल की ओ पी डी में सभी मरीजो को उपचार मिल रहा है। और सभी अस्पतालों में भी पर्याप्त दवाइया उपलब्ध है।
[banner id="981"]