
हापुड़: नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित गांव बदनौली में हैवेल्स कंपनी के नाम से नकली कैपेसिटर बनाने का मामला सामने आया है। कंपनी के अधिकारी राजू सक्सेना की तहरीर पर तीन आरोपियों सचिन, कपिल और जयवीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
शुक्रवार को कंपनी अधिकारी अपनी टीम के साथ बांके बिहारी टूरिस्ट ढाबे पर पहुंचे थे, जहां के भूतल में नकली सामान बनाए जाने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान एक कमरे में भारी मात्रा में बनाए गए नकली कैपेसिटर और कंपनी के लेबल मिले।
यह खुलासा हुआ कि यह काम जेकेएस एंटरप्राइजेज फर्म के नाम से संचालित किया जा रहा था। इसके बाद सचिन के घर पर भी छापा मारा गया, जहाँ से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के नकली कैपेसिटर बरामद किए गए।
फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। नकली उत्पादों के इस नेटवर्क का भंडाफोड़ कर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।