
गढ़मुक्तेश्वर में युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण
गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़: नगर के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने बुलंदशहर जनपद के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर की है और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक अक्सर उसके घर आता-जाता था और पहचान बढ़ने के बाद उसने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। आरोप है कि युवक ने खून बढ़ाने की दवा बताकर गर्भपात की दवा दे दी, जिससे गर्भपात हो गया।
जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी ने मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद आरोपी ने किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]