
हापुड़- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
सिंभावली (हापुड़)।
पुराने हापुड़ मार्ग पर शुक्रवार दोपहर को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रेलवे रोड के सामने हुआ जब एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान देवेंद्र सिंह (38 वर्ष) निवासी गांव खिलवाई, गढ़ कोतवाली के रूप में हुई है। वह चिनाई मिस्त्री का काम करते थे और अपने पीछे पत्नी व चार बच्चों को छोड़ गए हैं। गंभीर रूप से घायल गौरव, निवासी गांव शाहपुर को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया है।
हादसा तब हुआ जब देवेंद्र सिंह अपने दोस्त गौरव के साथ हापुड़ स्थित ससुराल से लौट रहे थे। जैसे ही वे सिंभावली में पुराने हाईवे पर रेलवे रोड के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार अनजान वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
[banner id="981"]