
हापुड़- कमेटी के पैसे मांगने पर महिला से मारपीट
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र से महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मोहल्ला कोटला सादात निवासी लज्जा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पड़ोसी आफाक कमेटी डालने का कार्य करता है। लज्जा देवी ने भी आफाक के पास अपनी कमेटी डाली थी और हर महीने नियमित रूप से किस्त जमा कर रही थीं।
24 अप्रैल को जब कमेटी की किस्त पूरी हो गई, तो लज्जा देवी ने आफाक से अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी ने पहले अभद्रता की और विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि आफाक ने लज्जा देवी को बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी आफाक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="981"]