
पिलखुवा- होटल में खाना खाने गए दो युवकों पर लोहे की कुर्सी से हमला
जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र से मारपीट का एक गंभीर मामला सामने आया है। पिलखुवा के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी नीरज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 23 अप्रैल की रात अपने मौसी के लड़के गोल्डी सैनी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित एक होटल पर खाना खाने गया था।
होटल में बैठने को लेकर गांव ड्रहरी निवासी प्रतीक के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि प्रतीक ने पहले पीड़ित युवकों से अभद्रता की और गाली गलौज किया। जब नीरज और गोल्डी ने इसका विरोध किया, तो प्रतीक ने लोहे की कुर्सी उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रतीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।