
Related Stories
July 30, 2025
हापुड़ – पथराव और फायरिंग में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धौलाना (हापुड़): हापुड़-बुलंदशहर बाईपास पर कपूरपुर थाना क्षेत्र में किसान की जमीन पर प्लॉटिंग को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार को पथराव और फायरिंग हो गई। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता के निजी गनर समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटना का विवरण:
छज्जूपुर निवासी पूर्व प्रधान राजेंद्र और लाला उर्फ अभय का इरफान से प्लॉटिंग को लेकर समझौता हुआ था। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर का कथित देवर ललित नागर कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और भूमि को अवैध बताते हुए जिला पंचायत का बोर्ड लगा दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और फिर मारपीट हो गई।
लाला पक्ष ने अपने गांव और परिवार के अभिषेक, सुमित, अरुण, आशीष, गौरव, सौरभ, अंकित, कुलदीप और चरण सिंह को बुला लिया, जिन्होंने ललित नागर से मारपीट की। इसी दौरान पथराव भी हुआ।
स्थिति बिगड़ने पर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसौदिया भी मौके पर पहुंचे। तनाव बढ़ने पर भाजपा नेता के निजी गनर ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस कार्रवाई:
उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार के अनुसार, मौके की सूचना मिलते ही पुलिस बल तैनात किया गया और जांच के बाद गनर समेत 14 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।