
ग्रेटर नोएडा- पानी से बचने की कोशिश में फिसली बाइक, ट्रॉली के नीचे दबकर मां-बेटी की दर्दनाक मौत
ग्रेटर नोएडा (दनकौर): शुक्रवार को दनकौर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला और उसकी सात वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, विपिन चौधरी (35 वर्ष) अपनी पत्नी आरती (33 वर्ष), बड़ी बेटी (7 वर्ष) और छोटी बेटी (5 वर्ष) के साथ श्याम कॉलोनी पार्ट-1, फरीदाबाद (हरियाणा) से अपने गांव बनूपुरा (थाना पाली, अलीगढ़) बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में सड़क पर भरे पानी से बचने की कोशिश में उनकी बाइक फिसल गई और वे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। इसी दौरान एक ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे में आरती और उनकी बड़ी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विपिन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।