
पिलखुवा – दो दिन पहले मुरादनगर की गंगनहर में नहाते वक्त डूबे युवक हिमांशु (22 वर्ष) का शव कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव हिंडालपुर की पुलिया के पास बरामद हुआ है।
हिमांशु, दिल्ली के भोलानाथ नगर, गली नंबर 2 स्थित गीता भवन के सामने का निवासी था।
मृतक दो दिन पहले गंगनहर में नहाने गया था।
नहाते समय वह पानी की तेज धारा में बह गया और लापता हो गया।
पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
शनिवार को उसका शव हिंडालपुर पुलिया पर बहकर आ गया।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि
“परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस घटना की सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है।”