
घटना किसान सुखपाल नागर, कैलाश गुर्जर और प्रशांत सैनी के खेत में हुई। जब खेत में धुआं उठता देखा गया तो ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
पीड़ित किसानों का आरोप है कि बाइक में जानबूझकर आग लगाई गई, जिससे भारी नुकसान हुआ। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में बाबूगढ़ थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं मिली थी, अब सूचना मिलने पर जांच की जाएगी।