
Related Stories
July 26, 2025
Hapur news -कोर्ट मैरिज मामले में बयान दर्ज कराने आई महिला के अपहरण का आरोप
हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में कोर्ट मैरिज से जुड़ा एक मामला विवादों में आ गया है। एक महिला, जो कोर्ट मैरिज से संबंधित अपने बयान दर्ज कराने आई थी, उसके परिजनों पर अपहरण करने का आरोप लगा है।
मामला बहादुरगढ़ के गांव मोहम्मदपुर का है, जहां के निवासी तेजपाल सिंह ने बताया कि उसके बेटे मनीष ने गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। दोनों 16 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज कर दिल्ली में रहने लगे। बाद में, युवती के पिता ने 25 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी के फर्जी दस्तावेज बनाकर शादी कर ली गई। इस आधार पर पुलिस ने 13 फरवरी को मनीष को गिरफ्तार कर लिया था।
बुधवार को जब मनीष के परिजन बयान दर्ज कराने आए, तो युवती के परिजनों ने उन पर हमला कर दिया और महिला को जबरन ले गए। घायलों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।