

UP news-सीएम योगी का होली पर अनोखा अंदाज- सिर पर पगड़ी, काला चश्मा, जमकर उड़ाया रंग और गुलाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होली पर अनोखा अंदाज, जमकर खेली रंगों की होली
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरागत और भव्य तरीके से होली का पर्व मनाया। शुक्रवार को होलिका दहन के बाद सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में भस्म होली खेली और फाग गीतों का आनंद लिया। इस दौरान उनका सिर पर पगड़ी और काले चश्मे में अनोखा अंदाज देखने को मिला।
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने जनता से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।