
वीडियो में सीओ अनुज चौधरी अपने पुलिसकर्मियों के साथ पानी से भरे गड्ढे में धूम-धड़ाके से डांस करते दिख रहे हैं। यह वीडियो संभल एसपी कार्यालय परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह का है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
सीओ अनुज चौधरी इससे पहले होली को लेकर दिए गए एक बयान के कारण चर्चा में आ चुके हैं। उन्होंने कहा था—
“जुमा तो साल में 52 बार आता है, लेकिन होली साल में एक ही बार आती है। अगर किसी को रंग से परहेज है तो उस दिन घर से नहीं निकले।”
उनके इस बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके बयान का समर्थन किया था।
वायरल वीडियो में संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी केके बिश्नोई भी गुलाल उड़ाते और रंगों में सराबोर होकर मस्ती करते नजर आए। पूरे माहौल में होली के रंग और उमंग की झलक देखने को मिली।
हालांकि, सीओ अनुज चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है। जहां कुछ लोग इसे खुशहाल माहौल और पुलिसकर्मियों का मानवीय रूप मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे अनुशासनहीनता बता रहे हैं।