हापुड़ पुलिस ने मांस की तस्करी करने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Hapur police arrested the accused for smuggling meat
हापुड़ पुलिस ने गोकशी का प्रयास व प्रतिबन्धित पशु के मांस की तस्करी करने वाले 06 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा गोकशी का प्रयास व प्रतिबन्धित पशु की तस्करी करने वाले 06 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 05 अवैध तमंचे मय जिन्दा कारतूस, गौकशी के उपकरण व घटना में प्रयुक्त एक सैन्ट्रो कार बरामद हुई है। फ़िलहाल आरोपियों के विरुद्ध थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी नईम, वसीम, अफजल व फरीद ने पूछताछ करने पर बताया गया कि यह चारो लोग सड़क पर घूमने प्रतिबन्धित पशुओं की दिन मे रैकी करते थे व रात में मौका पाकर उन्हें किसी सुरक्षित जगह जंगल में ले जाकर अवैध कटान करते थे तथा हमारे 02 अन्य साथी साजिद व अयूब की मदद से मांस को कार में लादकर दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ तथा आसपास बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे ।
[banner id="981"]