
(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | आज दिनांक 05-03-2025 थाना सिम्भावली पुलिस ने ग्राम बक्सर स्थित कृषि फार्म हाउस में चोरी की घटना करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार |
पुलिस को चोरो से कितना माल मिला (How much goods did the police get from the thieves?)
जिनके कब्जे/निशानदेही पर 12,000/- रुपये नकदी, एक ए.सी, एक इन्वर्टर मय बैटरा तथा पशुपति फवरिक्स लिमिटेड कम्पनी कोसीकलां जनपद मथुरा से चोरी किया गया सामान (20 सिलाई मशीन, 02 इण्टरलॉक मशीन, 26 छोटे-बड़े धागा लपेटने के रॉलर, 12 लोहे की रोड पेंचदार आदि) तथा घटना करने में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप व आई-10 कार एवं अवैध असलहा बरामद | गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जो बंद फैक्टरी/फार्म हाउस आदि स्थानों की रैकी करते हैं तथा मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं |
गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के नाम (Names of the arrested accused)
गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र व अनीश के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में छिनैती व आर्म्स एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है एवं अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है |
[banner id="981"]