
Hapur news-हापुड़ में शराब लाइसेंस के लिए तीन हजार लोगों ने किया आवेदन
जनपद हापुड़ में शराब की दुकानों के लाइसेंस के लिए तीन हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदकों ने लगभग 16 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस जमा कर ऑनलाइन आवेदन किया है। इस वर्ष 252 शराब और बीयर की दुकानों का आवंटन किया जाएगा।
नई आबकारी नीति 2025-26 के तहत इस बार ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से शत-प्रतिशत दुकानों का नए सिरे से आवंटन किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार कंपोजिट दुकानें खोली जाएंगी, जहां एक ही स्थान पर शराब और बीयर दोनों की बिक्री होगी। पहले बीयर की दुकानें अलग संचालित होती थीं।
ई-लॉटरी से होगा आवंटन
शराब की दुकानों के आवंटन के लिए 6 मार्च को श्रीमती ब्रह्मादेवी स्कूल के हॉल में ई-लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया जिले के नोडल अधिकारी और डीएम की उपस्थिति में होगी।
जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह के अनुसार, ई-लॉटरी में शामिल होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब विभागीय अधिकारियों द्वारा आवेदनों की जांच की जा रही है।
प्रदेश सरकार की इस नई नीति से आबकारी विभाग के खजाने में बड़ी धनराशि जमा हुई है और उम्मीद है कि इससे शराब व्यापार को अधिक संगठित और पारदर्शी बनाया जाएगा।
[banner id="981"]