
हरियाणा से लूटी कार गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बदमाशों सहित पकड़ी
चाकू व तमंचे के बल पर दो दिन पहले पलवल एक्सप्रेस वे स्विफ्ट कार लूट
कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने कार सहित धर दबोचा जिनके कब्जे से हरियाणा राज्य से लूटी गई स्विफ्ट कार व अवैध असलहा बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने 28 फरवरी-2025 को जनपद पलवल (हरियाणा) के एक्सप्रेस-वे से कार चालक को तमंचा व चाकू से डरा धमकाकर उसकी स्वीफ्ट कार को लूट लिया था। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दोनों बदमाशो को कार सहित धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश जनपद गाजियाबाद के थाना नंदग्राम के गांव अटोर नंगला का वासु तथा गांव सिहानी का कुनाल है। पुलिस ने दोनो बदमाश को जेल भेज दिया है।
[banner id="981"]