
नवरात्रों को लेकर श्री हरिहरचंडी मेला समिति की बैठक सम्पन्न
पिलखुवा। श्री हरिहरचंडी मेला समिति
की बैठक का आयोजन किया गया। श्री हरिहरचंडी मेला समिति द्वारा धर्मशाला लाला गंगा सहाय जी में हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रों को लेकर श्री हरिहर चंडी मेला समिति द्वारा बड़े धूमधाम से मनाने के लिए एक मीटिंग की गई जिसकी अध्यक्षता अखिलेश मित्तल ने की और महामंत्री राहुल मित्तल मीटिंग का संचालन किया कोषाध्यक्ष केशव शर्मा ने पूरे वर्ष का हिसाब समिति के सदस्यों के बीच में रखा इस वर्ष प्रत्येक नवरात्रि में मांचंडी महारानी की श्रृंगार एवं हवन सेवा प्रत्येक दिन एक जजमान के द्वारा होगी सप्तमी को मुख्य हवन। मुख्य जज मान द्वाराएवं अष्टमी को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन और रामनवमी को चंडी मंदिर परिसरमें रामनवमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा यह मेल लगभग 75 वर्ष से लगता आ रहा है और मां चंडी की बड़ी मानता है जो भी अपनी मन्नत मांगता है वह अवश्य पूरी होती है समिति के सभी सदस्यों ने मेले में पूर्ण सहयोग और भव्य एवं दिव्या बनाने का निश्चय किया इस अवसर पर सुधीर गोयल विजयपाल रोहिल्ला रामबाबू पंकज मित्तल मनोज मित्तल मोहित गुप्ता संजय कुमार राहुल बिट्टू प्रशांत गोयल फतेहचंद विकास कुमार अमित मित्तल सुशील गोयल अमित कुमार विपिन कुमार टिल्लू चंद पाल उज्जैनिया आदि मौजूद रहे।