
केटर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत
Cyclist dies after being hit by a caterpillar
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अल्लाहबख्शपुर
फाटक के पास मंगलवार की देर शाम 40 वर्षीय साइकिल सवार व्यक्ति केंटर की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय तारा सैनी साइकिल से खाद लेकर वापस अपने गांव नयाबांस लौट रहा था। जैसे ही वह अल्लाहबख्शपुर फाटक के पास पहुंचे तो केंटर की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को मामले से अवगत कराया जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
[banner id="981"]