
Hapur news- फाइबर लाइन बिछाने के दौरान सड़क धंसी, मकान में आई तरेड़
Hapur news- Road collapsed while laying fiber line, cracks came in the house
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मोहल्ला रामगढ़ी के लोगों का उस समय
पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया जब क्षेत्र में फाइबर डाल रही एक निजी कंपनी की मशीन की वजह से पानी की पाइपलाइन फट गई। सड़क नीचे बैठ गई और लोगों के मकान में तरेड आ गई। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद ठेकेदार ने सभी की समस्या को सुन शीघ्र से शीघ्र समस्या को दूर करने का वादा किया।
आपको बता दें कि हापुड़ के मोहत्ता रामगढ़ी में फाइबर लाइन बिछाई जा रही है। निजी कंपनी के ठेकेदार ने सोमवार को अंडरग्राउंड फाइबर लाइन बिछाने के लिए मशीन को गली में घुसाया। इसी बीच पानी की पाइपलाइन व सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते पानी अंदर ही अंदर रिसने लगा। सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई और नीचे धंस गई जिसके चलते लोगों के मकान में भी तरेड आ गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने जमकर नाराजगी जताई। मंगलवार को जब टीम पुनः पहुंची तो लोगों ने अपना दुखड़ा ठेकेदार के सामने रखा। इसके बाद ठेकेदार ने सभी की समस्या सुन मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।
[banner id="981"]