थाना हापुड़ देहात पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Police Station Hapur Dehat arrested the wanted accused
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत हापुड़ देहात पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 119/2023 धारा 323, 324, 504, 506, 452, 354, 354बी भादवि में वांछित अभियुक्त को देवनन्दनी पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
गोलू उर्फ चंचल पुत्र जयरुप सिंह निवासी मौ० भीमनगर थाना हापुड देहात जनपद हापुड |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1. उ0नि0 सतेन्द्र सिंह थाना हापुड देहात जनपद हापुड ।
2. है0का0 405 पुष्पेन्द्र सिंह थाना हापुड देहात जनपद हापुड
3. है का 39 देवेन्द्र सिंह थाना हापुड देहात जनपद हापुड ।
[banner id="981"]