HAPUR-पिलखुवा की आश्ना चौधरी बनी आईएएस, यूपीएससी की परीक्षा में हासिल किया 116 वां रैंक
Ashna Chaudhary of HAPUR-Pilkhuwa became IAS, secured 116th rank in UPSC exam
जनपद हापुड़ जिले की पिलखुवा निवासी आशा चौधरी ने आईएएस क्लियर कर 116 रेंक प्राप्त की है ,जनपद हापुड़ की बेटी आश्ना चौधरी आईएएस बन गई हैं। पिलखुवा निवासी आश्ना चौधरी ने जनपद का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी रोशन किया है।पेशे से प्रोफसर डा अजीत चौधरी की बेटी आश्ना चौधरी ने 116 वीं रैंक हासिल कर IAS बनकर परिवार का नाम रोशन किया है। जिससे उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
परिजनों का कहना है कि आश्ना चौधरी ने इस सफलता को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है और दिन-रात मेहनत की है। परिजनों का कहना है कि आश्ना का शुरू से ही सिविल सेवा में जाने का सपना था और अपनी मेहनत के बल पर आशा ने आज वह मुकाम आखिर पा लिया है।
इससे पहले भी पिलखुवा निवासी शिवांगी गोयल ने जनपद का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी रोशन किया था । उद्यमी राजेश गोयल (आर. एस. इंडस्ट्रीज) की बेटी शिवांगी गोयल ने 177वीं रैंक हासिल कर IAS बनकर परिवार का नाम रोशन किया था ।
[banner id="981"]