
Hapur News-होली पर घर जाने के लिए ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी
Hapur News- Scramble for seats in trains to go home on Holi
हापुड़। एक माह बाद 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली पर घर जाने के लिए ट्रेनों में अभी से ही सीटों के लिए मारामारी शुरू हो गई है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। पद्मावत, काशी विश्वनाथ, अवध असम, गरीब रथ एक्सप्रेस सहित अनेक ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी कोच में अभी से सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में होली पर यात्रियों को घर जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
हापुड़ के साथ ही आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में दूसरे जिलों व राज्यों के लोग नौकरी, व्यवसाय करते हैं। होली को त्योहार लोग अपने घर जाकर मनाते हैं। त्योहार पर घर जाने के लिए लोग एक माह पहले से ही टिकट बुक कराने लगते हैं। जिसके चलते अभी से ही ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है।
होली से दो दिन पूर्व 12 मार्च को पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 216 और लखनऊ मेल एक्सप्रेस में 152 सीटों पर वेटिंग है। इसके साथ ही अयोध्या एक्सप्रेस, सद्भावना, काशी विश्वनाथ, गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में भी सीटें फुल हो चुकी है। एसी कोच में भी यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। आने वाले दिनों में यह संख्या और अधिक बढ़ेगी। ऐसे में होली पर घर जाने वाले लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि होली को लेकर ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है, जिस वजह से ट्रेनों में वेटिंग बढ़ रही है। होली पर यात्रियों को राहत दिलाने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।
ट्रेन स्लीपर थर्ड एसी
अवध असम एक्सप्रेस 90 34
नौचंदी एक्सप्रेस 112 38
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 110 40
सद्भावना एक्सप्रेस 106 58
अयोध्या एक्सप्रेस 83 44
पद्मावत एक्सप्रेस 216 79
लखनऊ मेल 152 46
[banner id="981"]