
रुपयों का तगादा करने पर मुर्गी दाना व्यापारी को पीटा, तीन भाइयों पर मुकदमा
Poultry feed trader beaten up for demanding money, case filed against three brothers
हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित कस्तूरीबाई कोल्ड स्टोरेज के पास बकाया रुपयों का तगादा करने पर एक मुर्गी दाना व्यापारी को पीटने का मामला सामने आया है। व्यापारी आदिल, निवासी मोहल्ला कोटला मेवतियान, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें तीन सगे भाइयों और एक अन्य के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है।
आदिल ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से इमरान, अमजद, हाजी रफीक और समीर के साथ मुर्गी दाने का कारोबार कर रहे थे। लेकिन पिछले एक साल से इन लोगों ने उनके बकाया पैसे नहीं दिए। जब आदिल बुधवार को दोपहर करीब दो बजे कस्तूरीबाई कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित उनके कार्यालय में पैसे मांगने गए, तो आरोपियों ने गुस्से में आकर उनकी पिटाई कर दी। आरोपियों ने रुपए देने से इनकार करते हुए उन्हें जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।
पुलिस ने व्यापारी की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।