
विवाहिता की मौत के मामले में ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज
In the case of the death of a married woman, the in-laws are accused of dowry harassment, a case has been registered
हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र में विवाहिता की मौत के मामले में ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतका रितु के भाई अश्विनी की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
मामले का विवरण:
- मृतका रितु की शादी 23 जून 2023 को पिलखुवा के गांव ड्रहरी निवासी तरुण के साथ हुई थी।
- परिजनों के अनुसार, ससुराल पक्ष लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था और उत्पीड़न कर रहा था।
- इसी दबाव से तंग आकर रितु ने तीन दिन पूर्व आत्महत्या कर ली।
- उसका शव मोहल्ला भीम नगर स्थित घर में फंदे से लटका मिला था।
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और भाई की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

https://youtu.be/p6wjks15ZIs?si=yDnIWXcgE_DZG1-7
[banner id="981"]