
वसीम खान की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाःधौलाना में 28 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा:चारों ओर बजी शहनाई
धौलाना:यूपी में गरीब परिवारों के बेटियों की शादी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है।इसके तहत धौलाना ब्लॉक में राज शगुन फार्म हाउस में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशान सिसोदिया ने वर वधु को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
वहीं आयोजित कार्यक्रम में बज रही शहनाई की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी एक साथ बैठे जोड़ों को देख कर लग रहा था।मानों विवाह का कोई कुंभ लगा हो।कार्यक्रम के शुभारंभ मे बीडीओ राम कुमार शर्मा ने ब्लॉक प्रमुख निशान सिसोदिया को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशान सिसोदिया ने करीब 28 जोड़ो को नए जीवन में प्रवेश करने पर आशीर्वाद के साथ वर वधु को उपहार देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जोड़े के लिए 51 हजार रुपये का अनुदान शासन से स्वीकृत है। इसमें 35 हजार रुपये कन्या खाते में और 10 हजार के गहने-कपड़े भेंट किए जाते हैं।इसके अलावा 6 हजार रुपये आयोजन पर खर्च के लिए स्वीकृत किया गया है।मौके पर एडीओ शशांक सिंह,एडीओ मुस्ताक,दीपक कुमार,चरण सिंह व ग्राम सचिव गुरविंदर सिंह,ग्राम सचिव खुशबू पांडे,ग्राम प्रधान सिराज कस्सार,अतीक अहमद प्रधान,अतुल प्रधान अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[banner id="981"]