

जनपद हापुड़ में कर–करेत्तर और अन्य राजस्व कार्यों की प्रगति को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने तहसील क्षेत्र में बड़े बकायेदारों को आरसी जारी करके राजस्व की वसूली करें और लंबित पड़ी आरसी को जल्द से जल्द निस्तारित करें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी हापुड़, तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर, तहसीलदार हापुड़, जिला आबकारी अधिकारी, खनन अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
इस बैठक का उद्देश्य जनपद हापुड़ की राजस्व वसूली को गति प्रदान करना, लंबित आरसी का शीघ्र निस्तारण करना और सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग को सुधारना है। जिलाधिकारी ने इस बार अपनी सख्ती से अधिकारियों को लक्ष्यों की समयबद्धता सुनिश्चित करने की हिदायत दी।