
बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों नकदी सहित आभूषण उड़ा ले गए शातिर चोर
पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सद्दिकपुरा में चोरों ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया है शातिर चोर बंद मकान के अंदर से दस हजार रुपए की नगदी सहित आभूषण उड़ा ले गए । पीड़ित हाजी शौकत इलेक्ट्रिकल की दुकान चलते हैं। पीड़ित ने बताया कि दोपहर के बाद परिवार के लोग साप्ताहिक बाजार में गए थे। तभी बंद मकान को देकर चोरों ने घर घुसकर दस हजार रुपए नकदी, सोने के आभूषण उड़ा ले गए । जब चोरों को किसी के आने की भनक लगी तो एक चोर चप्पल छोड़कर मौके से फरार हो गया। जब परिवार के लोग साप्ताहिक बाजार से वापस लौट तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और कपड़े इधर उधर बिखरे हुए थे साथ ही सैफ अलमारी और संदूक का भी ताला टूटा था और संदूक के अंदर रखा सामान को भी उड़ा ले गए शातिर चोर। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
[banner id="981"]