
पिलखुवा से वसीम खान की रिपोर्ट
पिलखुवा में सर्दीयो में चोरो का आतंक जारी पंचायत का ई रिक्शा उड़ा ले गए शातिर चोर, घटना सीसीटीवी में कैद
पिलखुवा। बढ़ती सर्दियों में चोर कोहरे का फायदा उठाते हुए अपनी चोरियों में कामयाब होते नजर आ रहे हैं और वही पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है हापुड़ एसपी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस बेहतर व्यवस्था बनाने में लगी है तो वहीं चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं
मामला कोतवाली पिलखवा के फागोता गांव का है जहां ग्राम पंचायत के ई-रिक्शा के बैटरी को उड़ा ले गए शातिर चोर। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वही चोर ई रिक्शा को ले जाकर बाहर छोड़ दी और उसके बैटरी निकल कर फरार होगए। ग्राम प्रधान अतुल सिसोदिया की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई है। कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि जांच को जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा
[banner id="981"]