

Related Stories
May 20, 2025
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने और अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि उसकी शादी न्यू शिवपुरी निवासी अभिनय टंडन के साथ 23 फरवरी 2023 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति और सास स्मृति टंडन ने अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपए की मांग करनी शुरू कर दी। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति पीड़िता को तलाक की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं, आरोपी पीड़िता को भूखा-प्यासा रखकर कई दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखने लगा। पति अपने बिस्तर पर घरेलू कुत्ते को सुलाता था, जबकि महिला फर्श पर सोती थी। इसके साथ ही पीड़िता को घर से भी निकाल दिया गया।
जब पीड़िता इन अत्याचारों का बोझ नहीं सह पाई, तो उसने पुलिस के पास पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पहले दोनों पक्षों को काउंसलिंग के जरिए एक करने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।