
Hapur news-बग्गी हटाने को लेकर हुए विवाद में चार घायल
Hapur news-four injured in dispute over removal of buggy
हापुड़ जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में रास्ते में बग्गी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद गंभीर मारपीट में बदल गया। इस घटना में एक पक्ष की दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए।
पीड़ित अखिलेश ने बताया कि गुरुवार शाम उन्होंने गांव के आनंद से रास्ते से बग्गी और पशु हटाने को कहा था। इस पर आनंद ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आनंद, अभिषेक, और पुष्पेंद्र ने मारपीट की। बीच-बचाव के लिए आए स्वजन दयावती, राम भूल, और विनोद देवी को भी पीटकर घायल कर दिया।
पीड़ित पक्ष ने थाने में पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार सुबह आरोपियों ने फिर से पीड़ितों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। घायलों का इलाज जारी है, और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।