हापुड़ में गन्ना भुगतान न होने से किसान परेशान
शुगर मिल का पेराई सत्र बंद हुए तीन सप्ताह हो चुके हैं। मगर मिल द्वारा अभी तक किसानों को भुगतान नहीं दिया गया है। जिसके कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सिम्भावली शुगर मिल का पेराई सत्र बंद हुए तीन सप्ताह हो चुके है, लेकिन अभी तक किसानों को उनका भुगतान नहीं मिला है। इस समय मिल पर किसानों का 358 करोड़ 29 लाख रुपये बकाया है।
नियमानुसार किसानों को गन्ना डालने के 14 दिनों के अंदर भुगतान कर देना चाहिए, लेकिन मिल द्वारा कई माह बाद भी किसानों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण किसानों को अपने काम करने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है।
गन्ना भुगतान के लिए अनेकों किसान संगठनों द्वारा कई बार मिल पर धरना प्रदर्शन किया गया। मगर मिल द्वारा सिर्फ आश्वासन देकर धरनों को समाप्त करा दिया जाता है।इस समय नई फसलों की बुआई आदि का कार्य जोरों पर चल रहा है। मगर भुगतान नहीं होने के कारण किसान कर्ज लेकर अपना कार्य कर रहे है। गन्ना समिति सचिव का कहना है कि गन्ना भुगतान कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।