ढ़हाना प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने का मामला : HAPUR- शिक्षा विभाग की लापरवाही कहें या अनदेखा खेल
उत्तर प्रदेश सरकार नौनिहालों के लिए शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि नौनिहाल पढ़े-लिखे और नाम रोशन करें। मगर हापुड़ में सरकारी विद्यालयों के हालात ऐसे हैं जो बता भी नहीं सकते, शिक्षा विभाग की लापरवाही हादसे का कारण बनी मामला है।
हापुड़ के धौलाना के गांव डहाना के प्राइमरी स्कूल का मामला सामने आया है जहां पर छात्र क्लास में पढ़ थे। अचानक प्राइमरी स्कूल की छत का कुछ हिस्सा गिर गया। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या शिक्षा विभाग को इस स्कूल के मामले में कोई संज्ञान था पहले या नहीं, जहां पर अचानक हादसा होने के कारण जनपद में हड़कंप मच गया, गए, बड़ा सवाल उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं कहां जा रही हैं । शिक्षा के मंदिरों के हालात कब सुधरेंगे । क्योकि जनपद में धौलाना गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ ब्लॉकों में ऐसे कई प्राथमिक विद्यालय हैं जिनकी स्थिति जर्जर हो चुकी है लेकिन संबंधित विभाग का इन विद्यालयों पर कोई ध्यान नहीं है
सवाल यह है की क्या संबंधित विभाग ऐसे और बड़े हादसों का इंतजार कर रहा है..? ढहाना में प्राथमिक विद्यालय की इमारत वर्ष 2002 निर्मित हुई थी। जिसके बाद 2018 में विद्यालय की मरम्मत करते हुए इसका जीर्णोद्धार किया गया था। जिसके बाद समय-समय पर विद्यालय की छोटी मोटी मरम्मत की जाती रही है।
शिक्षा विभाग इस संबंध में जांच की बात कर रहा है, लेकिन अगर स्कूल की इमारत जर्जर थी तो इस पर पहले ध्यान क्यों नहीं दिया गया। बीएसए ने बताया कि पूरे मामले को लेकर पड़ताल की जा रही है। 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।