20 मई को हापुड़ जिले से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
हापुड़ | जिले से हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन-ए-हज का प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर 20 मई को बुलंदशहर रोड स्थित जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम (बड़ा मदरसा) में आयोजित होगा।
हज ट्रेनर हाजी मोहम्मद वसील ने बताया कि इस वर्ष जिले से 184 आजमीन ए हज यात्रा पर जा रहे हैं। हज ℌ𝔞𝔧𝔧 हज यात्रा पर जाने से पूर्व टीकाकरण व प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। जिसके लिए कमेटी उत्तर प्रदेश ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व हज ट्रेनर को पत्र प्रेषित करते हुए प्रशिक्षण व टीकाकरण कराने के लिए निर्देशित किया है।
जिसके अनुपालन में 20 मई को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मदरसा खादिमुल इस्लाम में हाजियों को हज से संबंधित जानकारियां मास्टर ट्रेनर फजलुर्रहमान, हाजी मोहम्मद सलीम, मौलाना मोहम्मद असअद कासमी व मदरसा के मुफ्ती मकसूद आलम कासमी सहित अन्य मुफ्तियान ए इकराम देंगें। जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों की टीम हज यात्रियों के टीकाकरण करेगी। जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई ।
[banner id="981"]