Related Stories
December 28, 2024
सीतापुर में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने शुक्रवार रात एक परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए के सामान की लूटपाट की। घटना थानगांव थाना क्षेत्र के राजेश दीक्षित के घर की है। बदमाशों ने घरवालों को पीटकर उन्हें बंधक बना लिया और फिर घर से नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने घर के सभी कमरों के पल्ले बाहर से बंद कर दिए थे, ताकि किसी को बाहर निकलने का मौका न मिले। चोरों ने चार तोले का हार, पांच तोले की अंगूठी, 10 जोड़े पायल, एक मांग बेंदी, कमर बिछुआ, एक जंजीर सहित कुल 10 लाख रुपए की चोरी की।
घटना की जानकारी सुबह 4 बजे हुई, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक पीड़ित ने तहरीर नहीं दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।