निकाय चुनाव की मतगणना स्थल पर किए गए सुरक्षा के कड़े प्रबंध
हापुड़ | निकाय चुनाव की मतगणना गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में शनिवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। डीएम और एसपी ने लगातार मतगणना स्थल पर निगाह रखे हुए हैं। व्यवस्था को बेहतर बनाए जा रहे हैं ताकि निष्पक्ष और शांतपूर्ण मतगणना सम्पन्न हो सके।
शनिवार सुबह शुरू हुई मतगणना जारी है। 192 मेजों पर मतगणनाकर्मी मतगणना कर रहे हैं। नवीन मंडी को सील किया हुआ है। बिना पास के किसी को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। वहीं डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी अभिषेक वर्मा लगातार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। नवीन मंडी के गेट के बाहर समर्थकों की भीड़ है। वह परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं।