हापुड़ कई सीटों पर बागियों ने बिगाड़ा मुख्य दलों का सियासी गणित
हापुड़। टिकट न मिलने से नाराज हुए बागियों ने मुख्य दलों का गणित बिगाड़ दिया है। हालांकि, पार्टी के पदाधिकारियों ने इन्हें मनाने का प्रयास किया। लेकिन इन की नाराजगी बरकरार रही। अध्यक्ष पद के अलावा वार्डो में ऐसे बागियों ने मुख्यदलों का खूब खेल बिगाड़ा। जनता के बीच लोकप्रिय होने और टिकट न मिलने पर मतदाताओं की सहानुभूति इन्हें मिली। ऐसे में मुख्य दलों के कुछ प्रत्याशियों के लिए मतगणना के बाद आने वाले नतीजे चौंकाने वाले होंगे।
भाजपा, सपा गठबंधन हो या बसपा सभी मुख्य दलों में टिकटों को लेकर मारामारी रही। कहीं बाहरी तो कहीं रुपये लेकर टिकट देने का आरोप पदाधिकारियों पर लगा। वार्ड सदस्यों में भी इसी प्रकार के खेल के आरोप लगते रहे और सभी मुख्य दलों में बागियों की बगावत शुरू हो गई।
ऐसे बागियों में से कुछ तो खुलकर निर्दलीय के रूप में सामने आए तो कुछ ने अपने प्रत्याशियों को पार्टी प्रत्याशी के विरोध में खड़ा कर दिया। हापुड़ में ऐसी सीट शुरू से ही चर्चाओं में रही। अब जब मतदान हो गया है और रुझान मिल रहे हैं तो यह कहा जा सकता है कि बागियों की बगावत मुख्य दलों पर भारी पड़ी है और उस बागी के पक्ष में जनता ने चुपचाप वोट किया है।
भले ही ऐसे बागियों की जीत न हो, इन्होंने मुख्य दलों का चुनाव बिगाड़कर अपना उद्देश्य पूरा कर अपनी अहमियत का एहसास पदाधिकारियों को करा दिया है।