हस्तिनापुर में BSP व निर्दलीय के बीच कांटे की टक्कर
महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी हस्तिनापुर की नगर पंचायत सीट के अध्यक्ष का ताज किसके सिर बंधेगा यह तो मतदान गणना के बाद ही पता चलेगा। मतदान के रुझान में भाजपा और भाजपा के राज्य मंत्री दिनेश खटीक की बहन सुधा खटीक और निर्दलीय व पिछले 15 वर्षो में पति पत्नि तीन बार चेयरमैन पद पर रहने वाले अरुण कुमार की पत्नी डॉ. सुनीता वर्मा के बीच कांटे का मुकाबला दिखा।
अभी तक मतदान के रुझान में भाजपा की सुधा खटीक और निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सुनीता वर्मा के बीच मुकाबला सिमटता दिखा। सामान्य बाहुल्य बूथों पर करीब 70 प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में होता दिखाई दिया। वहीं अनुसूचित जाति क्षेत्र के बूथों पर निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. सुनीता वर्मा का दबदबा कायम रहा। यहां पर जीत का दारोमदार बंगाली समाज पर है जिनके करीब पांच वोट है।
मतदान के दिन बंगाली समाज किस पक्ष में मतदान कर रहा है इस बात का अंदाजा लोग नहीं लगा पा रहे हैं। मतदाता पूरी तरह चुप्पी साधे हुए मतदान कर रहे हैं जिससे चुनाव विशेषज्ञों को आंकड़े जुटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार दोनों ही प्रत्याशी बंगाली समाज को अपनी ओर आने का दावा कर रहे हैं यह बात भी स्पष्ट है बंगाली समाज एकजुट होकर जिसकी ओर चला गया उसकी जीत निश्चित है। हालांकि खुलकर अपने पक्ष में लाने के लिए कोई भी प्रत्याशी कामयाबी हासिल नहीं कर सका।