निकाय चुनाव के पहले छलका व्यापारियों का दर्द, बीजेपी को लग सकता है झटका
रामनगरी अयोध्या में एक तरफ भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है तो दूसरी तरफ श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ रही है. बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अयोध्या के व्यापारियों के चेहरे पर एक तरफ जहां खुशी है तो दूसरी तरफ उनके व्यापार पर सड़क मार्ग चौड़ीकरण की वजह से असर भी देखने को मिल रहा है. पिछले 1 साल से अयोध्या के व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है. इतना ही नहीं 11 मई को अयोध्या में नगर निकाय का चुनाव है ऐसे में व्यापारियों का कहना है इसका खामियाजा बीजेपी सरकार को नगर निकाय के चुनाव में भी भुगतना पड़ेगा.
मंदिर और मूर्तियों के शहर में जब राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया तो अयोध्या के व्यापारियों ने भी खुशी जाहिर की. व्यापारियों की इस बात की उम्मीद थी कि मंदिर बनेगा तो हमारे व्यापार में वृद्धि होगा. मंदिर निर्माण के साथ व्यापारियों में उत्साह तो है लेकिन सड़क मार्ग चौड़ीकरण की जद में आ रहे व्यापारियों के सामने संकट छाया हुआ है.
व्यापारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 1 वर्षों से कई मेला बीत गए लेकिन हम लोग का व्यापार अच्छे से नहीं हो पाया इन दिनों दुकान के सामने गहरे-गहरे गड्ढे होने की वजह से हम लोग दुकान भी खोलते हैं तो श्रद्धालु गड्ढे के डर की वजह से दुकान तक नहीं आते हैं. जिसकी वजह से हमारी जीविका पर भी संकट है. प्रशासन के लोग न ही कभी हम लोगों से पूछने आते हैं और न ही तेज गति के साथ नालियों का निर्माण कर रहे हैं.
[banner id="981"]