हापुड़ में एडीजी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
हापुड़ | जनपद हापुड़ में निकाय चुनाव गुरुवार की सुबह सात बजे शुरू हो गए। सुरक्षा के कड़े घेरे के बीच मतदान प्रक्रिया चल रही है। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन हापुड़ पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से एडीजी मेरठ जोन ने हापुड़ में मतदान केंद्रों व पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया व अन्य पुलिसकर्मी तथा अधिकारी मौजूद रहे।
[banner id="981"]