बच्ची की हत्या मामले में 5 आरोपियों पर 50 हजार का इनाम, छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म
छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म
मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र की एक किशोरी बृहस्पतिवार दोपहर मदरसे में पढ़ने जा रही थी। रास्ते में उसे बाइक सवार दो युवक मिले। किशोरी का आरोप है, दोनों जबरन उसे बाइक पर बैठाकर एक मकान में ले गए जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर पहुंचकर मां को घटना की जानकारी दी। उसके बाद मां-बेटी को लेकर पुलिस चाैकी पहुंची, जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। उसके बाद पीड़िता सीओ कोतवाली पहुंची और शिकायत की। सीओ ने चौकी इंचार्ज समर गार्डन को फोन कर हड़काया। उन्हें तत्काल किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराने व रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करने को कहा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बच्ची की हत्या मामले में 5 आरोपियों पर 50 हजार का इनाम, छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म
सरधना के गांव कालंद में दो परिवार की रंजिश में गोली लगने से बच्ची की हत्या के मामले में तीन नामजद सहित पांच अज्ञात आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने फरार आरोपी कैफ, सोहराब और कामरान पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही जांच में कई अज्ञात आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
गांव कालंद निवासी डेयरी संचालक तहसीन के पुत्र साहिल की मशरूफ से दो साल से रंजिश चल रही है। रविवार देर शाम मशरूफ की साहिल से किसी बात काे लेकर कहासुनी हो गई थी। साहिल को अंजाम भुगतने की धमकी देकर मशरूफ मौके से चला गया था। जिसके बाद शाम को मशरूफ ने अपने साथियों के साथ साहिल के घर पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग के दौरान 8 वर्षीय आफिया पुत्र तहसीन की सीने में गोली लगने से मौत हो गई थी।