ग़ाज़ियाबाद में टेलीग्राम में सोशल ट्रेडिंग कर मुनाफा देने के नाम पर ठग रहे शातिर
गाजियाबाद। साइबर अपराधी निवेश व क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग के नाम पर 30 से 40 फीसदी का घर बैठे मुनाफा देने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। शातिर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर पहले पांच सौ या एक हजार रुपये की रकम निवेश कराते हैं और मुनाफे की रकम समेत खाते में भेजकर विश्वास जीत रहे हैं। धीरे-धीरे रकम बढ़ाकर बड़ी रकम लगवाते हैं और नियम शर्तें बताकर फंसा रहे हैं। ऐसे ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें अधिकांश सॉफ्टवेयर इंजीनियर ठगे जा रहे हैं। मोदीनगर निवासी आकाश नेहरा साफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
उन्होंने बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने और 30 से 40 फीसदी का मुनाफे का मेसेज आया। जिसमें टेलीग्राम के ग्रुप के जरिये निवेश करना था। ग्रुप में जुड़कर उन्होंने पहले तीन हजार रुपये का निवेश किया, जिसके उन्हें मुनाफे समेत खाते में करीब 3500 रुपये आ गए। इसके बाद शातिर ने धीरे-धीरे निवेश की रकम बढ़ा दी। करीब आठ हजार रुपये तक निवेश करने के बाद उन्हें करीब 11 हजार रुपये तक वापस मिल गए। शातिरों ने इसके बाद निवेश की रकम बढ़ा दी।
झांसे में आकर उन्होंने निवेश कर दिया। बाद में जब रकम खाते में नहीं आई तो उन्होंने पूछा इस पर शातिर ने नियम शर्तें बताकर और निवेश के बाद रकम वापस मिलने की बात कही। ऐसा करके शातिरों ने उनसे 2.75 लाख रुपये ठग लिए, जो मुनाफे समेत 4.65 लाख वॉलेट में दिखा रहे थे। मामले में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की है। वहीं, खोड़ा निवासी एक युवती से भी शातिरों ने टेलीग्राम ग्रुप में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर आठ लाख रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की है।
एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि ठगों को ट्रेस करने के लिए टीमें लगी हैं। इसके अलावा लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। किसी भी लालच में आकर निवेश न करें और न ही किसी ग्रुप में जुड़कर किसी लिंक पर क्लिक करें।