स्लग हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में खादर के रेतीली मैदान में महाभारत काल से चला आ रहा
स्लग हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में खादर के रेतीली मैदान में महाभारत काल से चला आ रहा कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला सज कर हुआ तैयार। आज 12 नवंबर मंगलवार को किया जाएगा उद्घघाटन । करीब 30 लाख श्रद्धालु ले रहे हैं मेले में भाग।
एंकर——भक्ति और मस्ती का अनूठा संगम संजोए गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला अद्भभुत दिव्य, भव्य छटा के साथ भक्तिमय संगीतमय गंगा आरती प्रारंभ होने के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासतों को संजोए कार्यक्रम प्रारंभ हो गए हैं, पंडित विनोद शास्त्री, गोविंद शास्त्री विवेक अत्री की टीम दिव्य और भव्य गंगा आरती कर रही है, जहां भारी संख्या में गंगाभक्त, श्रद्धालूजन भाग ले रहे हैं । साथ ही साथ लाखों गंगा भक्त गढ़ मेले में परिजनों के साथ पहुंचकर कार्तिक माह के विभिन