हापुड़ में अब्दुल्लाह आजम का छलका दर्द, कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा,अब तुम्हारा वक्त है, हमारा दौर आएगा
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आजद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर शेखर आजाद उर्फ रावण व सपा के वरिष्ठ नेता अब्दुल्लाह आजम पहुंचे, इस दौरान आसपा की प्रत्याशी पूजा के लिए प्रचार करने के लिए सोटावाली पहुंचे,मंच पर दोनों नेताओं ने जमकर हमला बोला, मंच से बोलते हुए अब्दुल्लाह आजम ने कहा “कुछ देर की खामोशी है,फिर शोर आएगा, तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है हमारा दौर आएगा”
मंच से बोलते हुए अब्दुल्लाह आजम ने बिना नाम लिए कई हमले बोले। उन्होंने कहा कि जो चीज आई है
उसे जाना है, जो मौसम आया है उसे बदलना है, जो ताकत में है उसे हटना है। आज के हालात को देखते हुए एक ऐसा इंसान,एक ऐसा महापुरुष हमारे बीच आया। जिसने एक ऐसी किताब बनाई जिसे पूरा मुल्क संविधान के नाम से जानता है। जिसने हमें यह अधिकार दिया
एक इंसान को दूसरे इंसान के साथ फर्क,उसके नाम,उसकी जात, उसकी बिरादरी, उसके रंग, उसकी शक्ल,उसके हुलिए के नाम पर नहीं दिया जाएगा। आज के हिंदुस्तान का सपना नहीं देखा था शायद। बाबा साहब ने आज के हिंदुस्तान का तसव्वुर नहीं किया था शायद, क्योंकि आज का हिंदुस्तान वह हिंदुस्तान नहीं है जिसके लिए महात्मा गांधी जिन्हे बापू कहते हैं, गांधी जी कहते हैं, उन्होंने नहीं सोचा होगा कि ऐसा दौर आएगा और जिनके साथ नाइंसाफी हुई है वह लोग इकट्ठा हुए हैं, और मुझे भरोसा है वह दौर वापस जरूर आएगा के जो लोग आज जमाने में बहुत परेशान वही लोग कल आने वाले हिंदुस्तान की भागदौड़ संभालेंगे।