लोकेशन ——हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर
रिपोर्ट—- मुकेश शर्मा
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला 2024 की तैयारीयों को लेकर जिलाधिकारी ने एसपी व कई विभागों के अधिकारियों के साथ किया गंगानगरी बृजघाट का दौरा
Regarding the preparations for
Kartik Purnima Ganga Snan Mela
2024, the District Magistrate
along with SP and officials of
many departments visited
Ganganagari Brijghat.
—कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने पुलिस प्रशासन के साथ गंगानगरी ब्रजघाट पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा
आपको बता दें कि गंगानगरी ब्रजघाट में लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं का जिम्मा नगर पालिका परिषद का होता है, जिसमें करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालु विभिन्न पर्व छठ पूजा, गोपाष्टमी, आंवला नवमी, देव उठानी एकादशी, चतुर्दशी पर दीप दान, एवं कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं।
गौरतलब है कि गंगानगरी ब्रजघाट में पहली बार गंगा में अयोध्या, बनारस, प्रयागराज
की तर्ज पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर फ्लोटिंग जेटी तकनीक से निर्मित गंगा में बैरीकेडिंग, जिसकी लागत करीब एक करोड़ 90 लाख है से कराई जा रही है। बताते चलें कि यह कार्य सिंचाई विभाग के द्वारा कराए जा रहे है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रदीप सोनकर ने बताया फ्लोटिंग जेटी तकनीक बैरिकेडिंग एक मजबूत बेरीकैडिंग है, जो बाढ़ आदि आपदा के समय पर भी काम आती है, जहां डूबने जैसी घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। यहां स्थाई रूप से करीब 420 मीटर लंबाई में लगाई जा रही है, जहां 10-10 मीटर के चौड़ाई के तीन मजबूत प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं, एक गेस्ट हाउस घाट पर एवं दूसरा आरती स्थल घाट पर, एवं तीसरा प्लेटफार्म कन्हैया घाट शमशान घाट की साइड इसके साथ-साथ 10 स्थान पर नावों के स्टैंड बनाए जा रहे हैं।
बुधवार की शाम फ्लोटिंग जेटी तकनीक से निर्मित बैरीकेटिंग एवं गंगा घाटों पर साफ सफाई का निरीक्षण करने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा पहुंची, जहां फ्लोटिंग जेटी बैरी कैडिंग एवं नाव स्टैंड जेटी को जल्द पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए। हापुड़ हलचल संवाददाता मुकेश शर्मा की देखिए यह रिपोर्ट।